Patna: युवाओं को नौकरी देने के वादे पर अमल करते हुए नीतीश सरकार ने जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसे लेकर मंगलवार को सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने 6,341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति-पत्र दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में बड़े पैमाने पर बहाली की तैयारी चल रही है. नीतीश ने कहा कि विभागों में रिक्त पड़े पदों को चिह्नित किया जा रहा है. इसे भी जल्द ही भरा जाएगा. सीएम ने कहा कि वह सभी नवनियुक्त लोगों से यही अपेक्षा करेंगे कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें और अपना योगदान दें. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित समेत कई मंत्री भी मौजूद थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को और उनके परिवार को यह रिकॉर्ड लेकर आना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी. विजय सिन्हा ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि प्रजातंत्र है, लेकिन, सोने की चम्मच लेकर पैदा करने वाले को बिहार की जनता ही नहीं भारत की जनता भी जान चुकी है. वहीं उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक जालसाजी को वहां की जनता जान चुकी है. वहां भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड">https://lagatar.in/after-uttarakhand-now-gujarat-committee-formed-regarding-ucc-will-give-report-in-45-days/">उत्तराखंड
के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3