CM नीतीश ने 21,391 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Patna :  बिहार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने आज शनिवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 21,391 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे. यह राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे व्यापक पुलिस भर्ती अभियान का हिस्सा है, जिसके माध्यम से राज्य के सुरक्षा तंत्र को और अधिक सशक्त किया जा रहा है. 

 

20 साल में 42,481 से 2 लाख 29 हजार हो गयी पुलिसकर्मियों की संख्या

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी साझा की थी. उन्होंने लिखा था कि बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए लगातार पुलिस बल को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 24 नवंबर 2005 को जब नई सरकार बनी थी, उस समय बिहार पुलिस में कुल 42,481 पुलिसकर्मी कार्यरत थे. उसके बाद से लगातार पुलिस बल में वृद्धि की गई है, ताकि प्रदेश में कानून का राज स्थापित रहे और नागरिक सुरक्षित महसूस करें.  इस साल के अंत तक, सरकार ने कुल 2 लाख 29 हजार से अधिक पुलिस पदों का सृजन किया है, जिनमें से अधिकांश पदों पर तेजी से बहाली की जा रही है. इस व्यापक बहाली अभियान से अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम लोगों की सुरक्षा बेहतर होगी.