दिल्ली में बिहार सदन के 169 भवनों का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

Patna: बिहार को दिल्ली में अब नई सौगात मिली है. दिल्ली में बिहार सदन बनकर तैयार हो गया है, और सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन कर दिया है. नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का एक साथ उद्घाटन और शिलान्यास किया. वर्चुअल मोड पर किए गए उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी जुड़े. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/heavy-rain-alert-in-bihar-monsoon-will-still-be-in-motion/92961/">बिहार

में भारी बारिश का अलर्ट, अभी रफ्तार में रहेगा मॉनसून

169 भवनों का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने 21 विभागों के लिए तैयार किए गए 169 भवनों का उद्घाटन किया. इनके निर्माण पर राज्य सरकार की तरफ से कुल 14011 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. नीतीश कुमार ने इसके अलावा 12 विभागों के लिए बनने वाले 73 भवनों का शिलान्यास भी किया. इन 73 भवनों के निर्माण पर कुल राशि 72522.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. [wpse_comments_template]