सीएम ने अमित शाह पर कसा तंज,कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर, हत्या के आरोपी के समर्थम में कर रहे सभा

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर. देश के गृह मंत्री वैसे व्यक्ति के समर्थन में सभा कर रहे हैं जो व्यक्ति पूर्व मंत्री शहीद रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी है, वर्षों जेल में रहा है और एनआइए ने उस प्रत्याशी को हत्यारा मान चार्जशीट दायर किया है. एनआइए गृह मंत्री के अधीन आता है. अब रमेश सिंह जी के परिवार और बेटे विकास मुंडा को कैसे इंसाफ़ मिलेगा. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1856304160096002365

इसे भी पढ़ें -मुझे">https://lagatar.in/i-dont-understand-why-people-come-here-from-so-far-to-ask-for-votes-cm/">मुझे

समझ में नहीं आता कि इतनी दूर से यहां लोग वोट मांगने क्यों आते हैं : सीएम

पांच साल हमने घास नहीं छीला

सीएम ने दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि 5 साल हमने घास नहीं छीला. विपक्ष के षड्यंत्र को रोज मिट्टी में मिलाते हुए हमने, कोरोना में अपने लाखों प्रवासी भाइयों-बहनों को मदद देने का काम किया, बिना किसी जाति-धर्म का भेद किए लाखों-करोड़ों लोगों को हक़-अधिकार देने का काम किया. भाजपा ने तो 20 साल सिर्फ यहां के खनिज संपदाओं को लूटकर अपने व्यापारी मित्रों की तिजोरी भरने का ही काम किया था.

भाजपा ने झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की

भाजपा ने 5 साल तक हमें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की, हर जनहित में हुए कार्यों पर पीआइएल करने और कोर्ट जाने का षड्यंत्र किया. मुझे जेल डालने से भी पीछे नहीं हटे ये झारखंडी विरोधी लोग. लेकिन उसके बावजूद हमने सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्रों में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया. रिकॉर्ड टाइम में जेपीएससी परीक्षा करायी, दशकों से खाली पदों को भरने का काम किया, हजारों झारखंडी युवाओं को हमने नौकरी दी. निजी क्षेत्र में 75% लागू कर युवाओं को रोजगार देने का भी काम हुआ. सीएमइजीपी में हजारों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें मालिक बनाने का काम किया. इसे भी पढ़ें -