प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, यह ऐतिहासिक घटना,त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार पहुंच रही है Prayagraj : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 11 फरवरी को सुबह माघ पूर्णिमा (महाकुंभ) के स्नान को लेकर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम योगी ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. 12 फरवरी को महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान का आयोजन माघ पूर्णिमा के दिन होगा. समीक्षा के बीद एक कार्यक्रम में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं.
ये लोग भारत और सनातन धर्म के विरोध में खड़े रहते हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा, इन लोगो ने जीवन भर सरकार के VVIP ट्रीटमेंट का लाभ लिया है. कहा कि ये लोग भारत और सनातन धर्म के विरोध में सदैव खड़ा रहते हैं, दुष्प्रचार करते हैं. योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही. सीएम योगी ने कहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है.
योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर जोरदार हमला बोला
इसी क्रम में सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर जोरदार हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. सच यह है कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म कर सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं. जान लें कि त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार पहुंच रही है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN ">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3