Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने महाकुंभ का जायजा लिया. सरस्वती पूजा के दिन होनेवाले अमृत स्नान को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी का यह पहला प्रयागराज दौरा है. खबर है कि वह भगदड़ में हुए घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे.
सनातन धर्म के विरोधी प्रयास कर रहे थे, संतों का धैर्य जवाब दे जाये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत समाज की सराहना करते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संत समाज ने पूरा धैर्य दिखाया. एक चुनौती हम सभी के सामने आयी. कुछ पूर्ण आत्माएं एक हादसे का शिकार हो गयी. कहा कि ऐसी परिस्थिति में हमारे संत समाज ने एक अभिभावक का तरह उस परेशानी का सामना किया और उस आपदा से हम सभी को उभारा.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म के विरोधी यह प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाये. उसके बाद सरकार की जगहंसाई हो. मगर संत समाज और उनके सभी अखाड़ों ने उस आपदा के समय पूरे महाकुंभ के आयोजन को अपना आयोजन मान लिया और पुण्य आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मां गंगा के प्रति अपना समर्पण और कर्तव्या निभाया.
यह गुणगान व्यक्ति का नहीं बल्कि सनातन का है
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. जो यहां से जा रहा है, वह यहां की गाथा और परंपरा के बारे में गुणगान कह रहा है. ये गुणगान व्यक्ति का नहीं है बल्कि सनातन धर्म का है.सीएम योगी ने कहा, कुछ लोग लगातार गुमराह करने के काम में लगे हुए हैं. विरोधियों पर बरसते हुए कहा, वे सनातन धर्म के खिलाफ हर मुद्दे पर साजिश रचने से बाज नहीं आते. कहा कि राम जन्म भूमि के समय से हम उनका चरित्र और व्यवहार देख रहे हैं. उस समय भी यह जग जाहिर था और आज भी है. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना होगा. इस क्रम में सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है. सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा. मानवता रहेगी तो ये धरती रहेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3