का राम मंदिर : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय! पीएम मोदी को भेजा गया निमंत्रण
कहां के कितने आंदोलनकारी
चिन्हित आंदोलनकारियों में बोकारो के 20, देवघर के 132, धनबाद के 12, गिरिडीह के 43, गोड्डा के 19, गुमला के 33, हजारीबाग के 23, कोडरमा के 13, लातेहार के 02, लोहरदगा के 29, रामगढ़ के 08, रांची के 47, साहेबगंज के 10 और सरायकेला के 22 आंदोलनकारी शामिल हैं.आंदोलनकारियों के संघर्ष के प्रति संजीदा रहे हैं मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों के संघर्ष को सम्मान देने के प्रति संजीदा रहे हैं. पूर्व में मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के पुनर्गठन, आंदोलनकारी या उनके आश्रितों को मासिक पेंशन और अन्य सुविधाएं देने को लेकर निर्णय भी लिया था. झारखंड राज्य के गठन के लिए चिन्हित पांच आंदोलनकारियों के निधन के बाद उनके आश्रितों को लाभ देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री ने झारखंड और जेपी आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग से प्राप्त 13वीं सूची को पहले ही स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि आंदोलन के अंतिम पंक्ति में शामिल रहे योग्य आंदोलनकारी को भी लाभ दिया जाए. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/big-news-came-from-lok-sabha-om-birla-approved-the-oppositions-no-confidence-motion-against-the-government/">लोकसभासे आयी बड़ी खबर, ओम बिड़ला ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृति दी [wpse_comments_template]