सीएनजी 2.50 तो पीएनजी 1.50 रुपये हुआ महंगा
बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड ने तीन हफ्ते पहले ही सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की थी. लेकिन एक बार फिर इसकी कीमत बढ़ा दी गयी है. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं. मुंबई में पाइप के जरिये घरों तक पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम 1.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी है. इसे भी पढ़े : PLFI">https://lagatar.in/plfis-sub-zonal-commander-asked-for-a-levy-of-five-lakh-rupees-from-the-retired-soldier/">PLFIके सबजोनल कमांडर ने रिटायर्ड सैनिक से मांगी पांच लाख रुपये की लेवी
मुंबई में एक किलो सीएनजी के लिए देने होंगे 66 रुपये
मुंबई में सीएनजी की कीमत बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गयी है. पहले इसकी कीमत 63.50 रुपये थी. वहीं पीएनजी की कीमत 38 रुपये से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति यूनिट हो गयी है. मुंबई में 11 महीने में सीएनजी की कीमतों में 18.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गयी है. जिसका सीधा असर इस क्षेत्र के 8 लाख ग्राहकों पर पड़ा है. इसे भी पढ़े : 2022">https://lagatar.in/the-stock-market-had-a-good-move-in-the-first-week-of-2022-the-market-cap-of-bse-increased-by-6-point-34-crores/">2022के पहले सप्ताह शेयर बाजार की अच्छी रही चाल, बीएसई का मार्कट कैप 6.34 लाख करोड़ बढ़ा
18 दिसंबर को बढ़े थे सीएनजी-पीएनजी के दाम
बता दें कि मालूम हो कि कंपनी ने पिछले महीने यानी 18 दिसंबर को ही सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाये थे. मुंबई में वाहन ईंधन सीएनजी 2 रुपये प्रति किलो पीएनजी 1.50 रुपये प्रति यूनिट महंगा हुआ था. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएममोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन [wpse_comments_template]