के लिए दबाव बनाने पर युवती की हत्या करने वाला सनकी गिरफ्तार
क्या कहते हैं संचालक शिक्षक
स्कूल सेंटर के शिक्षक कुछ साफ नहीं कहते लेकिन दर्द जरूर बयां करते हैं कि सरकार ने सभी सेक्टरों को रियायत दी है तो उनसे अपील है कि अब कोचिंग सेंटरों को भी खोलने की इजाजत दी जाये. अगर कोई गाइडलाइन देना हो तो दे दे उसका पालन होगा. लेकिन अब खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-assistant-town-planner-interview-canceled-jpsc-will-announce-new-date/10331/">LagatarImpact: असिस्टेंट टाउन प्लानर का इंटरव्यू रद्द, JPSC नई तिथि करेगा घोषित
बिना इजाजत खुल गए कोचिंग संस्थान
वहीं दूसरी ओर अभी बिना किसी गाइडलाइन के ही लगभग सभी कोचिंग संस्थान खुल गये हैं हजारीबाग में इन कोचिंग संस्थानों के संचालकों के द्वारा पिछले दिनों मार्च भी निकाला गया था और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लिखित मांग पत्र भी सौंपा गया है. जिसमे सरकार से कोचिंग संस्थानों को खोलने का खोलने की दिशा में पहल करने की अपील की गई थी. सरकार तक इनकी बात कितनी पहुंची यह तो पता नहीं लेकिन संस्थानों में विद्यार्थियों के टेबल छात्रों से भरने लगे हैं और पढ़ाई पहले की तरह चलने लगी. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-kanke-co-will-be-suspended-file-with-cm-ci-and-lighter-employee-too/10318/">LagatarImpact : कांके सीओ होंगे निलंबित, फाइल CM के पास, सीआइ और हल्का कर्मचारी पर भी गाज
छात्र क्या कहते हैं
जब इस बारे में गिरिडीह जिले के धनवार क्षेत्र से आये एक छात्र से पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस का अब उन्हें भय नहीं है घरवालों ने उन्हें यहां पढ़ने कैसे भेज दिया? उन्हें संक्रमण होने का भय नहीं है ? इस पर छात्र ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना का कोई बहुत प्रभाव नहीं देखा जा रहा है इसी कारण घर के लोगों ने पढ़ने भेज दिया है. हालांकि जहां तक होता है वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है और मास्क लगाता है. इसे भी पढ़ें -साहेबगंज">https://lagatar.in/fire-in-surya-super-specialty-hospital-sahebganj-estimated-loss-of-about-1-million-2/10353/">साहेबगंजके सूर्या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग, करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान
मास्क तक नहीं लगा रहे छात्र
सोशल डिस्टेनसिंग की बात कही जाये लेकिन सड़कों पर जब आप इन छात्रों का हुजूम देखेंगे तो उसमें अधिकांश छात्रों को आप बिना मास्क के देखेंगें. इसे भी पढ़ें -बादल">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-increasing-the-fog-and-kancani-on-cloudburst-the-minimum-temperature-can-fall-from-6-to-7-degrees/10314/">बादलछटने पर कुहासा और कनकनी बढ़ने का अंदेशा, 6 से 7 डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान