सरकार ने मंगलवार को कई कड़े फैसले लिये हैं. फैसले के तहत सख्ती बरतते हुए सरकार ने स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.सरकार के इस निर्देश के बाद कई कई कोचिंग संस्थान कंफ्यूजन में है कि वे अपने संस्थानों को खुला रखें या बंद करें. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को देखने के बाद यह साफ है कि कोई भी कोचिंग संस्थान किसी तरह का कंफ्यूजन में न रहें. सरकार की तरफ से उन्हें बंद करने का निर्देश नहीं हुआ है. ऐसे में यह तय है कि सभी कॉलेज, आईटीआई या लाईब्रेरी खुले रहेंगे. हालांकि कई कोचिंग संस्थानों का कहना है कि अगर कोचिंग संस्थान बंद करने की गाइडलाइन जारी होगी. तब हमलोग सरकार से अपील करेंगे कि कोचिंग संस्थान बंद नहीं हो.
इन संस्थानों पर नहीं लगी है रोक
सभी तरह के कोचिंग संस्थान, आइटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइब्रेरी और कॉलेज-यूनिवर्सिटी पर सरकार ने किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई है. ये सभी शिक्षण संस्थान खुले हैं. ऐसे में वे कंफ्यूजन में ना रहें.क्या कहना है छात्रों का
बता दें कि कोरोना के बढते केस को देखते हुए पहले ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों पर संकट छाया हुआ है. रांची में अभी भी कई कोचिंग संस्थानों में ताले पड़े हुए हैं. कोरोना केस बढ़ने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो गई है. शहर के बाहर से तैयारी करने के लिए आए छात्रों को घर वापस जाना पड़ रहा है. आने वाले अगले महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना हैं. छात्रों का कहना है कि JPSC और UPSC दोनों ही सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगले एक-दो महीने में किया जाना है. लेकिन कोचिंग बंद हो जाने से उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है. उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई तैयारी करने में कई तरह की परेशानी आती है. छात्रों को तो यह भी लगता है कि ऑनलाइन तैयारी करने के नाम पर बच्चों से ठगी भी की जाती है. https://english.lagatar.in/hemant-government-has-no-measures-to-prevent-corona-left-the-public-to-god-bjp/46664/https://english.lagatar.in/bokaro-school-operators-are-not-in-fear-of-the-government-nursery-schools-are-running-indiscriminately/46672/