कर्नल कुरैशी मामला : मंत्री विजय शाह ने HC के आदेश को SC में दी चुनौती

जल्द सुनवाई की मांग की Bhopal :  कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह कानूनी पेंच में फंस गये हैं. खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एफआईआर दर्ज करने के आदेश के खिलाफ मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मंत्री ने जल्द सुनवाई की मांग करते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है. https://twitter.com/ANI/status/1922875279598350813

बता दें कि मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया, जिन्होंने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की थी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों की बहन को सेना में भेजा है. इसे भी पढ़ें : ईशान-जाह्नवी">https://lagatar.in/first-poster-of-ishaan-jhanvis-film-homebound-is-out-will-premiere-at-cannes-2025/">ईशान-जाह्नवी

की फिल्म होमबाउंड’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, कान्स 2025 में होगा प्रीमियर
मंत्री विजय शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी. विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि यदि उनके बयान से किसी भी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे दिल से शर्मिंदा हैं और माफी चाहते हैं. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को `देश की बहन` बताते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ उनके साहस और देशभक्ति को सम्मान देने की मंशा से बात कही थी, लेकिन शब्दों के चयन में चूक हो गयी. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-encounter-with-security-forces-in-tral-3-jaish-terrorists-killed/">J&K

: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी ढेर
माफी मांगने के बाद भी विवाद थमता नहीं दिखा. इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस को मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार रात इंदौर जिले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत एफआईआर दर्ज की गयी.