कर्नल कुरैशी विवाद : SC ने मंत्री को फटकारा, कहा-ऊंचे पद पर बैठकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल...

मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते FIR पर रोक से किया इनकार New Delhi :  सुप्रीम कोर्ट ने  कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को फटकार लगायी है. कोर्ट ने भाजपा मंत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर में फिलहाल हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने सुनवाई के दौरान साफ कहा कि `मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही  हिदायत दी कि ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. मंत्री ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर जर्ज कराने के आदेश को चुनौती दी थी. मंत्री ने अदालत से मांग की थी कि जब तक केस की सुनवाई पूरी न हो, तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें सीधे हाईकोर्ट में अपील करने को कहा. कोर्ट ने कहा कि कल इस पर सुनवाई करेंगे. बता दें कि हाईकोर्ट भी इस मामले पर पहले से ही सुनवाई कर रहा है. दरअसल विजय शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जो आतंकवादी हमारी बहनों के सिंदूर मिटा रहे थे, हमने उनकी `बहन` को भेजकर उनका बदला लिया. उनका इशारा कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था, जिन्होंने `ऑपरेशन सिंदूर` में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस बयान को लेकर भारी विवाद हुआ और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी और यदि किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं. कर्नल कुरैशी मामला :