डिफेंसिव होने के कारण हारी
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दो राउंड के बाद लवलीना के पास बढ़त थी. इसके बाद वेल्स की बॉक्सर ने वापसी करते हुए मैच जीतकर मेडल पक्का कर लिया. शुरुआत में बढ़त लेने के बाद लवलीना डिफेंसिव हो गईं. यह वजह रही कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनके स्तर के बॉक्सर से उम्मीद की जाती है कि मैच में बढ़त को और मजबूत करें लेकिन लवलीना नहीं ऐसा नहीं किया. इसे भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ">https://lagatar.in/after-australia-england-also-scored-a-century-of-medals/">कॉमनवेल्थगेम्स : मेडल टैली में भारत और पिछड़ा, अब सातवें स्थान पर
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले हुआ विवाद
कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले ही लवलीना विवादों में आ गई थीं. उन्होंने खेल शुरू होने से चंद दिन पहले ट्वीट किया कि उनकी पर्सनल कोच में खेल गांव में एंट्री नहीं मिल रही है. उन्होंने बॉक्सिंग फेडरेशन पर खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद उनकी कोच संध्या गुरुंग को खेल गांव में एंट्री तो दे दी गई, लेकिन टीम की डॉक्टर को होटल में भेज दिया गया. इसके बाद भी लवलीना मेडल नहीं जीत पाईं.ओपनिंग सेरेमनी में भी मचा था बवाल
लवलीना ने कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था. लवलीना ने एक अन्य भारतीय मुक्केबाजी मुहम्मद हुसामुद्दीन के साथ अलेक्जेंडर स्टेडियम से खेल गांव के लिए जल्दी निकलने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि सुबह अभ्यास करना है और इसी वजह से जल्दी जाना चाहती हैं. उन्हें टैक्सी नहीं मिला और दोनों घंटों बाहर फंसे रहे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/kolkata-police-reached-the-house-of-jharkhand-high-court-advocate-rajeev-kumar/">झारखंडहाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के घर पहुंची कोलकाता पुलिस [wpse_comments_template]