बेरमो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

7 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल

Bermo: बोकारो थर्मल के सीसीएल गोविंदपुर फेज टू के पास 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहूत पहले बन चुका है, लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ है. लगभग सात करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल के निर्माण की आधारशिला 21 जुलाई 2014 को पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रखी थी. जो बनकर तैयार है. इसेक साथ ही अस्पताल भवन के अलावा डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाफ और नर्स के साथ-साथ तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के आवासीय भवन का भी निर्माण किया गया है. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक इस अस्पताल का उद्घाटन नहीं हुआ.

कोविड अस्पताल बनाने की मांग

इस अस्पताल को चालू करने को लेकर साई सेवा आश्रम की सचिव सुषमा कुमारी ने बोकारो उपायुक्त को पत्र भेजी है. उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए इसे तत्काल कोविड अस्पताल बनाने की बात कही है, ताकि संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके. सचिव ने कहा कि बोकारो थर्मल में इस महामारी से अब तक 15 से 20 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके चालू होने से लोगों को फायदा मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

इस इलाके में इलाज की सुविधा नहीं है. जो जाते हैं वे लौट कर नहीं आ पाते हैं. दूसरी तरफ दूर जाकर इलाज कराना संभव नहीं है. इलाज महंगा है. ऐसे में अगर फेज टू के नवनिर्मित अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया जाय तो बोकारो थर्मल सहित आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस पर निर्णय लेने की बात कही है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने भी आश्वासन दिया कि जिस तरह चपरी में 20 - 20 बेड वाले दो कोविड सेंटर बनाये गये हैं उसी तरह से इसे भी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.