पुलिस ने TPC कमांडर दिवाकर गंझू समेत दो उग्रवादी को किया गिरफ्तार
डॉ इरफान पर कसा तंज
कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने पूरे मामले को `मॉब लिंचिंग` कहकर मुस्लिम उत्पीड़न की कहानी बना दी. हेमंत सोरेन सरकार ने तत्काल अब्दुल कलाम के परिवार को 4 लाख मुआवजा, 1 लाख सहायता राशि और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी तक ऑफर कर दी. यह समझना बहुत अहम है कि राज्य और तथाकथित सेक्युलर ‘विचारधारा’ ने इस मामले को कैसे पलट दिया.झारखंड सरकार पूरी तरह वोट बैंक तुष्टिकरण में लिप्त
डॉ. इरफान अंसारी जैसे नेता इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देकर आदिवासी समाज के घाव पर नमक छिड़कते हैं. जबकि झारखंड सरकार पूरी तरह वोट बैंक तुष्टिकरण में लिप्त है. बलात्कारी अगर “राजनीतिक रूप से सुरक्षित समुदाय” से हो, तो उसके घर को ही ‘पीड़ित परिवार’ घोषित कर दिया जाता है. झारखंड की सरकार ने एक आदिवासी महिला की चीखों को अनसुना कर दिया, सिर्फ इसलिए कि आरोपी की पहचान उनके `वोट बैंक` से मेल खाती थी.बाबूलाल ने हेमंत सोरेन सरकार से किया सवाल
बाबूलाल ने हेमंत सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या आदिवासी अब इस राज्य में दोयम दर्जे के नागरिक हैं? क्या आदिवासी स्त्रियों की अस्मिता अब आपकी राजनीति के लिए ‘दूसरी प्राथमिकता’ बन चुकी है? या सिर्फ इसलिए चुप हैं क्योंकि यह मामला ‘धर्मनिरपेक्ष नैरेटिव’ के खिलाफ जाता है? इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/two-ias-officers-of-jharkhand-on-foreign-tour/">झारखंडके दो आईएएस अधिकारी विदेश यात्रा पर