झारखंड में पोस्टल पेंशनर्स का सम्मेलन संपन्न, साधन बने अध्यक्ष

Ranchi/Jamshedpur : ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड का चौथा राज्य सम्मेलन जमशेदपुर प्रधान डाक में संपन्न हुआ. इसमें साधन कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में एसोसिएशन के महासचिव डीके देवनाथ भी उपस्थित थे. सम्मेलन में गठित नई राज्य कमेटी में अध्यक्ष साधन कुमार सिन्हा, वरीय कार्यकारी अध्यक्ष केडी राय व्यथित, कार्यकारी अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी व बीके चौधरी, उपाध्यक्ष बी बारा, बीबी प्रसाद सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, एसपी सिंह और रत्नेश रत्न, राज्य सचिव एमजेड खान, संयुक्त सचिव शमीम अख्तर, सहायक सचिव जेपी झा, यूएसएस भट्ट, जेएन प्रसाद, गौतम विश्वास और गिरवर राम बनाये गये हैं. मांगों को लेकर 23 को धरना देने का निर्णय राज्य सचिव एमजेड खान ने सम्मेलन में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कई जिलों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे. प्रतिनिधियों ने झारखंड में पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स की समस्याओं से भी अवगत कराया. चर्चा के पश्चात प्रतिवेदन को आम सहमति से पारित किया गया. एसोसिएशन के महासचिव डीके देवनाथ ने सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को राज्यों के सर्किल कार्यालय के समक्ष 23 मई को धरना दिया जाएगा और डाक महाध्यक्षों को सचिव डाक विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/पेंशनर्स-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />