अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और केस दर्ज, 13 जून को कोर्ट में पेशी

New York : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रंप पर एक और क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है. 2021 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से मिले हैं. इसी मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. विशेष वकील जैक स्मिथ की महीनों की जांच के बाद ट्रंप पर यह अभियोग लगाया गया है. उन पर कुल 7 आरोप तय हुए हैं. इस मामले में ट्रंप को 13 जून दोपहर 3 बजे मियामी के फेडरल कोर्ट हाउस में पेश होने के लिए कहा गया है. (पढ़ें, नामकुम">https://lagatar.in/police-arrested-accused-involved-in-namkum-robbery-from-odisha/">नामकुम

लूटकांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार)

अमांडा लारेनी ने ट्रंप पर लगे आरोपों को फर्जी बताया

अमांडा लारेनी ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निर्दोष हैं! ये सभी फर्जी आरोप इसलिए लगाये गये हैं. क्योंकि डेमोक्रेट्स 2024 में उनके सामने आने से डरते हैं! अगर आप ट्रंप को वोट दे रहे हैं तो रिट्वीट करें! जानकारी के अनुसार, ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर घोषणा की गयी कि ट्रंप पर अभियोग लगाया गया है. घोषणा के 20 मिनट के बाद ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन जुटाना शुरू कर दिया. एक वीडियो में ट्रंप कहते नजर आये कि वो बेकसूर हैं.  उन्होंने दोहराया कि यह जांच उन्हें फंसाने के लिए है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/girl-commits-suicide-by-hanging-herself-in-ranchis-pundag/">रांची

के पुंदाग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप लगा था. इस केस में ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में पेश भी हुए थे. कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना ठोका था और उन पर 34 आरोप तय किये थे. खबर यह भी आयी थी कि  पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : MP">https://lagatar.in/mp-two-and-a-half-year-old-srishti-lost-the-battle-with-life/">MP

: जिंदगी से जंग हार गयी ढाई साल की सृष्टि, 50 घंटे की जद्दोजहद के बाद भी नहीं बचा सकी रेस्क्यू टीम
[wpse_comments_template]