alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :9">https://lagatar.in/allocation-of-rs-2-crore-37-lakh-for-national-malaria-eradication-program-in-9-districts/">9
जिलों में राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपए का आवंटन
कौंमी एकता का पैगाम
बरही सद्भावना मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान कहते हैं कि यही तो हमारा हिन्दुस्तान है. यहां विविध संस्कृति, भाषा और धर्म की झलक दिखाई देती है. सांप्रदायिक सौहार्द्र, भाइचारगी और कौमी एकता का पैगाम बिखरता है. यहां गुलाम गिलानी रामनवमी में महावीरी झंडे तैयार करते हैं और अंतु साव मुहर्रम में तजिया उठाते हैं. हजारीबाग में सौहार्द्र का ऐसा संदेश हर साल बंटता है. वहीं राजद के जिलाध्यक्ष, समाजसेवी और शांति समिति के सदस्य संजर मलिक कहते हैं कि ईश्वर ने ऐसा संयोग मिलाया है, तो इंसानों को सीख लेने की जरूरत है. कुदरत का यह संयोग मुश्किल से नसीब होता है. उन्होंने कहा कि आइए सब मिलकर कुदरत की सजाई सौहार्द्र की इस अनोखी महफिल में हर व्यक्ति कुछ-न-कुछ सकारात्मक पैगाम बांटे और दुनिया को हम भारतवासी अमन-व-चैन अर्थात शांति का संदेश ऐसे ही बांटते रहें.alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-name-of-nishchay-foundation-entered-in-limca-book-of-records-for-the-second-time/">जमशेदपुर
: लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दूसरी बार निश्चय फाउंडेशन का नाम दर्ज [wpse_comments_template]