Guwahati : असम में वोटिंग के बाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जयपुर लाये जाने की खबर आयी है जानकारी के अनुसार जयपुर के फेयर माउंट होटल में उन्हें ठहराया गया है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए यह कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि असम में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के अलावा एआईयूडीएफ के प्रत्याशी भी जयपुर शिफ्ट किये गये हैं. सभी प्रत्याशी 2 मई तक जयपुर में ही रहेंगे. 2 मई को रिजल्ट आने के बाद सभी असम लौटेंगे.
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार रंगजा खुंगूर बासुमतरी ने पार्टी छोड़ दी
राजनीतिक हलको में कहा जा रहा है कि कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर उस वक्त से सताने लगा, जब वोटिंग से महज कुछ दिन पहले ही बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के उम्मीदवार रंगजा खुंगूर बासुमतरी ने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गये. बीपीएफ ने बासुमतरी को तामुलपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां तीसरे चरण में वोट डाले गये.
कांग्रेस और बीपीएफ ने चुनाव आयोग में गुहार लगायी
जान लें कि बीपीएफ असम में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. बताया जाता है कि बासुमतरी कथित तौर पर दो दिन तक लापता थे. इसके बाद बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि बीपीएफ उम्मीदवार बासुमतरी से मुलाकात की और वह बीजेपी में शामिल होंगे. इसके बाद रंगजा खुंगूर बासुमतरी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये.
इस घटना के बाद कांग्रेस और बीपीएफ ने चुनाव आयोग में गुहार लगायी और तामुलपुर सीट पर चुनाव टालने की मांग की. चुनाव आयोग ने कहा कि सुनवाई के दौरान ऐसा कोई भी दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं किया गया, जोकि यह साबित करे कि बसुमतारी भाजपा में शामिल हुए हैं अथवा उन्हें बीपीएफ से निकाला गया है, इसलिए मांग खारिज कर दी गयी.