प्रो लीग : 24 सदस्यीय भारतीय महिला टीम घोषित, झारखंड की सलीमा टेटे बनी कप्तान
कांग्रेस तुष्टिकरण करने वाले दलों की जनक-अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि अगर बीजेपी नहीं होती, अटल बिहारी वाजपेई नहीं होते तो आज झारखंड राज्य का निर्माण नहीं हुआ होता. कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण करने वाले दलों की जनक है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूसीसी लागू करने की बात करते हैं तो विरोधियों में हड़कंप मच जाता है. बाउरी ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी तीसरी पारी शुरू करेंगे, तब पूरे देश से परिवारवादी दलों का सफाया हो जाएगा. हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें 5 साल का मौका दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण 4 साल में ही उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. कहा कि मोदी की भ्रष्टाचार रहित नीति से देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की सरकार चुनें और इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंके.चंपाई सोरेन को विदाई देने की तैयारी शुरू हो गई है- सुदेश महतो
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए की पूरी सेना झारखंड की 14 सीटों पर तत्परता से कम कर रही है. रांची लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव से बेहतर परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि 10 साल में नरेंद्र मोदी ने देश के लिए काफी काम किया, लेकिन 10 साल में विपक्षी गठबंधन एनडीए से इंडिया बन गया. वे अब तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि मोदी जी के सामने उनका नेता कौन होगा. इंडिया गठबंधन का बाराती पूरी तरह तैयार है, लेकिन दूल्हा ही नहीं मिल रहा है. यह तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं. सुदेश ने कहा कि यह परिपाटी चली आ रही है कि गांधी परिवार में जन्म लेने वाला प्रधानमंत्री ही बनेगा. झारखंड प्रदेश में भी ऐसा ही चल रहा है. सोरेन परिवार को झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री ही चाहिए, लेकिन वह आदिवासी मुख्यमंत्री अपने ही घर का होना चाहिए. यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को विदाई देने की तैयारी शुरू कर दी गई है.राम को ठुकराने वालों को देश की जनता ठुकरा देगी- संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि देश की तकदीर और तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदली है. मोदी जी की गारंटी ही काम की गारंटी है. झारखंड की जनता ने भी गारंटी दे दी है कि वह 14 के 14 सीट एनडीए को देगी. संजय सेठ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में इतना विकास कर दिया है, जिससे इंडी गठबंधन के लोग डर गए हैं. उनको ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग पर विश्वास ही नहीं है. सिर्फ गांधी परिवार के दो-तीन लोगों पर ही विश्वास है. उन्होंने राम को ठुकराया है, लेकिन इस बार देश की जनता उनको ठुकरा देगी. इसे भी पढ़ें -30">https://lagatar.in/till-april-30-41-cases-code-conduct-violation-were-registered-in-jharkhand-hazaribagh-and-ranchi-on-top/">30अप्रैल तक झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के 41 मामले दर्ज, हजारीबाग व रांची टॉप पर [wpse_comments_template]