Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर निशाना साधा. कहा कि जेएमएम कांग्रेस सरकार ने झारखंड को नर्क बना दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि हेमंत सरकार में महिलाओं के लिए झारखंड कब्रगाह बन गया. निर्मम हत्या, जघन्य अपराध से महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है. चाहे संध्या टोपनो की गौ तस्करों द्वारा की गई हत्या हो, चाहे रुबिका पहाड़िन की टुकड़ों-टुकड़ों में की गई हत्या हो, चाहे नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या हो, हेमंत सरकार ने हत्यारों और अपराधियों के मनोबल को बढ़ाकर महिलाओं को डर के साए में रहने को विवश कर दिया है. हेमंत सरकार के कुशासन का जवाब प्रदेश की माताएं बहनें अपने वोट से देंगी. अपराध तथा अपराधियों को संरक्षण देने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-ncp-sharad-group-leader-anil-deshmukh-attacked-admitted-to-hospital-bjp-said-election-stunt/">महाराष्ट्र
: एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला, अस्पताल में भर्ती, भाजपा ने कहा, चुनावी स्टंट [wpse_comments_template]