कांग्रेस ने देश को लूटकर खोखला कर दिया, झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बढ़ी :  राजनाथ सिंह

 Ranchi :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को खूंटी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए  झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि झामुमो नेता खुद को चीन की दीवार मानते हैं, जो पार नहीं हो सकती, लेकिन अब वही दीवार घुसपैठियों के लिए एक रास्ता बन गयी है. रोज हजारों घुसपैठिये उस दीवार को पार कर रहे हैं. कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 50 सालों तक एक ही परिवार ने देश को लूटा और उसे कमजोर कर दिया. यह वही पार्टी है, जिसने देश की प्रगति के बजाय अपने परिवार की भलाई के लिए काम किया.

जनजातियां कहां गायब हो गयीं, इन्हें कौन निगल गया

राजनाथ सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में 52 प्रतिशत आदिवासी आबादी अब 28 प्रतिशत कैसे रह गयी? उन्होंने पूछा कि जनजातियां कहां गायब हो गयी इन्हें कौन निगल गया? उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार के कारण झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बढ़ गयी है. राज्य में सरस्वती वंदना पर रोक लगाई जाती है और तीज-त्योहारों के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं होती हैं, जो राज्य में अशांति का माहौल पैदा कर रही हैं. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाये हैं. अब झारखंड सहित देश के अधिकांश हिस्सों से नक्सली हिंसा लगभग समाप्त हो चुकी है. राजनाथ सिंह ने भाजपा सरकार बनने पर झारखंड के आदिवासियों की हड़पी गयी ज़मीन वापस दिलवाने, वनाधिकार का वितरण करने और आदिवासियों और अनुसूचित जातियों पर वन विभाग द्वारा किये गये मुकदमों को वापस लेने का वादा किया.

भाजपा सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा

भाजपा सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और हर साल दो सिलेंडर मुफ्त दिये जायेंगे. युवाओं को पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार मिलेंगे और यूजी-पीजी छात्रों को 2000 रुपये प्रति माह रोजगार भत्ता दिया जायेगा. बच्चियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. गोगो दीदी योजना के तहत बहनों को प्रतिमाह 2100 रुपये दिये जायेंगे. कांग्रेस पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2011 में हुई जाति जनगणना में 46 लाख जातियां और उपजातियां दर्ज की गयी थीं, जिसके कारण रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो सकी. कांग्रेस आखिर किसका आरक्षण कम करना चाहती है. भाजपा ने आदिवासियों और दलितों के उत्थान के लिए हमेशा काम किया है.