एक्स ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ब्लॉक करने के भारत सरकार के आदेश से असहमति जताते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया New Delhi : कांग्रेस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ब्लॉक करने के भारत सरकार के आदेश से सोशल मीडिया मंच एक्स द्वारा असहमति जताये जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें सोशल मीडिया मंच एक्स ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ब्लॉक करने के भारत सरकार के आदेश से आज गुरुवार को असहमति जताते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया है.
एक्स ने अपने पोस्ट में कहा, कि भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किये हैं
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. एक्स ने एक पोस्ट में कहा था कि भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किये हैं, जिसके तहत एक्स को विशिष्ट खातों और पोस्ट्स पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अच्छे-खासे जुर्माने और कारावास सहित संभावित दंड के अधीन हैं.
हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगायेंगे
एक्स ने लिखा कि आदेश का अनुपालन करते हुए हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगायेंगे, हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और हमारा मानना है कि ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आने चाहिए. सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है. [wpse_comments_template]