दिल्ली में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री शाह को घेरा, राहुल परिजनों से मिले

 NewDelhi  : दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने और परिजनों की सहमति के बिना अंतिम संस्कार किये जाने से बवाल बढ़ गया है. आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता के माता पिता का आरोप है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया. स्थानीय लोगों ने आज रोड जाम करके आरोपियों को फांसी देने की मांग की. जाम के कारण दिल्ली कैंट से धौला कुआं आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.  लोगों ने दिल्ली कैंट स्थित काली माता मंदिर से पंखा रोड जाम किया है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नांगल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की,   पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना के संबंध में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़िता की मां को बताया कि बच्ची की मौत बिजली के करंट से हुई है. पुलिस के अनुसार उन्होंने लड़की के परिवार वालों को डराया और कहा कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा. डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर बेच देंगे. इसे भी पढ़ें : प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-businessman-gautam-thapar-accused-of-misappropriating-rs-467-crore/123565/">प्रवर्तन

निदेशालय ने बिजनेसमैन गौतम थापर को गिरफ्तार किया, 467 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

कांग्रेस ने अमित शाह और केजरीवाल पर हल्ला बोला

बता दें कि रविवार रात घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद पुलिस और अन्य अधिकारी रेस हुए.  इस मामले में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किये गये चार लोगों की पहचान श्मशान के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम और सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है. इस मामले में कांग्रेस ने कल मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हल्ला बोला. आरोप लगाया कि दिल्ली में जंगलराज कायम हो गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryaugust-4order-to-break-seva-sadancbi-should-start-investigation-of-judge-death-soonhigh-courtrims-youth-jumped-from-third-floor/123515/">सुबह

की न्यूज डायरी|4 अगस्त|सेवा सदन को तोड़ने का आदेश|CBI जल्द शुरू करे जांच:हाईकोर्ट|रिम्स:तीसरे तल्ले से कूदा युवक|अन्य खबरें व कई वीडियो|

दलित की बेटी भी देश की बेटी है

राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है.  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. ट्वीट किया कि दिल्ली के नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है. सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी उत्तर प्रदेश सर्टिफिकेट बांटने गये थे,  लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. कहा कि हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुल

की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे

हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में नौ साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की जरूरत है.  दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए. लिखा कि  पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हरसंभव मदद करेंगे.

दिल्ली में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़े हैं

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करके और बुरा हाल कर दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 में बलात्कार के 580 मामले सामने आये थे.  इस वर्ष जून में मामले बढ़कर 833 हो गये. केजरीवाल सरकार के शासन में दिल्ली में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़े हैं. उधर, दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की . उन्होंने कहा, मैंने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और जिलाधिकारी से  कहा है कि मामले की त्वरित तरीके से जांच की जाये.  माता-पिता का बयान बिना किसी देरी के तुरंत दर्ज किया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]