6 को संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस दिखाएगी ताकत

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस संविधान बचाओ रैली के तहत अपनी ताकत दिखाएगी. यह 6 मई को रांची के पुराना विधानसभा मैदान होगी. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. रैली में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता 6 मई को होने वाली रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा, राज्य भर के कई नेता और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल होंगे. जुटेंगे 50 हजार से अधिक लोग कांग्रेस ने दावा किया है कि पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित रैली में 50 हजार से अधिक लोग जुटेंगे. यह रैली ऐतिहासिक होगी. रैली के माध्यम से पार्टी अपने संदेश को जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी और संविधान की रक्षा के लिए लोगों को एकजुट करने का प्रयास करेगी. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,

उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी