महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का Black Friday, काले कपड़े पहन कांग्रेसी सांसदों ने मार्च निकाला, पुलिस ने रोका, राहुल गांधी हिरासत में

NewDelhi : कांग्रेस ने आज शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ संसद भवन से मार्च निकाला. इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित सभी सांसद सहित वर्किंग कमेटी के सदस्य शामिल हुए. सभी काले कपड़े पहन कर मार्च में शामिल हुए. कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे.  मार्च सोनिया गांधी के नेतृत्व में निकाला गया.  खबर है कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति से भी मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक वक्त नहीं मिला है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने मार्च को विजय चौक  ही रोक दिया और राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. इसके बाद कांग्रेस के सांसद विजय चौक पर धरने पर बैठ गये. बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी. इस इलाके में धारा 144 लागू है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-called-the-modi-government-hitler-said-the-government-lies-that-there-is-no-unemployment-there-is-no-inflation/">राहुल

गांधी ने मोदी सरकार को हिटलर करार दिया, कहा, सरकार झूठ बोलती है कि बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, भाजपा ने देश बर्बाद कर दिया

पी चिदंबरम ने कहा, यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया. पुलिस का कहना है कि इस इलाके में धारा 144 लागू है. यहां विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. कांग्रेस सांसदों ने खुद को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है. कहा कि महंगाई ने सभी पर असर डाला है. राजनीतिक पार्टी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि लोगों की आवाज को उठायें. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं.

हर संस्थान आज RSS के नियंत्रण में है : राहुल गांधी

मार्च से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा, देश का कोई भी संस्थान आज स्वतंत्र, निष्पक्ष नहीं है. हर संस्थान आज RSS के नियंत्रण में है. कहा कि हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं. बतादें कि कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ आज देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाया है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बारिश के बावजूद सड़क पर कार्यकर्ता उतरे हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा- सिर्फ जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कहा है कि जंतर मंतर को छोड़कर पूरी दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है. ऐसे में प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी सकती है. अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को नयी दिल्ली इलाके में प्रोटेस्ट को लेकर खुफिया विभाग से कुछ इनपुट्स भी मिले हैं जिसकी वजह से आज सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गयी है. wpse_comments_template]