दुर्व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण
योगी ने कहा, `प्रधानमंत्री के पंजाब के दौरान आज उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में पंजाब में हुआ है, वह राज्य में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है. कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.` उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही है. इसका एक बार और उदाहरण देश ने देखा है. हमारे नेता और पीएम की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार की गंभीर चूक पंजाब में हुई है, वह अक्षम्य है.आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
">https://t.co/lTo7bqt7mg">https://t.co/lTo7bqt7mg
जी की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक के संबंध में... https://t.co/lTo7bqt7mg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January">https://twitter.com/myogiadityanath/status/1478688108405133314?ref_src=twsrc%5Etfw">January
5, 2022
संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना
सीएम ने कहा कि यह पंजाब सरकार की और कांग्रेस की शरारतपूर्ण दुरभिसंधि को प्रदर्शित करता है. यह देश इस प्रकार की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा. कांग्रेस को और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ किये गये खिलवाड़ पर देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना है और मुझे लगता है कि देश कभी भी इस प्रकार की कांग्रेस की शरारतपूर्ण साजिशों को सफल नहीं होने देगा. इसे भी पढ़ें – नड्डा">https://lagatar.in/naddas-allegation-pms-convoy-trapped-but-cm-channi-did-not-even-pick-up-the-phone/">नड्डाका आरोप : पीएम का काफिला फंसा, लेकिन सीएम चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया बता दें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गये जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोक दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे. [wpse_comments_template]