चीन से ऑपरेट हो रहा कांग्रेस का आईटी सेल, जांच हो : बाबूलाल मरांडी

Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक ट्विट से राजनीतिक गलियारे में नई चर्चा छेड़ दी है. इस बार मामला झारखंड से नहीं चीन से जुड़ा हुआ है. अपने ट्विटर अकाउंट से बाबूलाल ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हए कहा कि कांग्रेस का आईटी सेल चीन से ऑपरेट हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने जिस वेबसाइट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसका डोमेन नेम cogressitcell.com बता रहा है. इसका लोकेशन चीन का है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का आईटी सेल चीन से संचालित हो रहा है.

राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने का आरोप

बाबूलाल ने एक और मामले को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया है. पहले ट्विट में जहां उन्होंने आईटी सेल पर सवाल उठाये, वहीं दूसरे ट्वीट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी का 23 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी सेना के कुछ लोगों से वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर बात कर रहे हैं. इस पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी सेना में फूट डालना चाहते हैं. आखिर वे किसके इशारे पर जवानों को अधिकारियों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो में क्या कह रहे राहुल गांधी

23 सेकेंड के वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि वन रैंक वन पेंशन में सेना के अधिकारियों को ज्यादा फायदा मिला, जबकि जवानों को कम फायदा मिला. वन रैंक वन पेंशन की ज्यादा जरूरत जवानों को है. लड़ता तो जवान है. अफसर भी लड़ता है, लेकिन जवान हजारों में लड़ता है. वीडियो की इसी चर्चा पर बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी सेना में फूट डाल रहे हैं. इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय">https://lagatar.in/jharkhand-football-team-returned-as-national-champion-and-received-a-warm-welcome/">राष्ट्रीय

चैंपियन बनकर लौटी झारखंड फुटबॉल टीम का जोरदार स्वागत
[wpse_comments_template]