के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी
नोटबंदी या जीएसटी का मिला क्या
राहुल गांधी ने अमेठी में कहा, बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल हैं. इसका जवाब न पीएम मोदी देते हैं न यूपी के सीएम योगी. राहुल गांधी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछा कि नोटबंदी या जीएसटी का मिला क्या. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानूनों का एक ही लक्ष्य है. हम दो हमारे दो. राहुल गांधी ने कहा, संसद में हमने किसानों के शहीद होने पर पूछा तो सरकार ने कहा कोई किसान शहीद नहीं हुआ. जबकि पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया. लेकिन मोदी सरकार ने किसानों की मदद नहीं की. कहा कि लद्दाख में चीन की सेना ने दिल्ली जितनी जमीन भारत से छीन ली. लेकिन पीएम ने कुछ नहीं किया न ही कुछ कहा. इस पर जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी ने जमीन नहीं ली, लेकिन रक्षा मंत्रालय कहता है कि चीन ने जमीन ली है. इसे भी पढ़ें : बालासोर">https://lagatar.in/agni-prime-missile-successfully-test-fired-from-balasore-coast-1-to-2-thousand-km-can-hit/">बालासोरतट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 1 से 2 हजार किमी तक कर सकती है वार
जो हिंसा फैलाता है वो हिन्दुत्ववादी है
राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा. गांधी जी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है, जबकि हिन्दुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं. उन्होंने कहा कि जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हिन्दुत्ववादी है. आज एक तरफ हिंदू हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं. दूसरी तरफ हिन्दुत्ववादी हैं जो नफरत फैलाते हैं वे सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/akhilesh-said-on-income-tax-raids-on-personal-secretarys-bases-including-sp-leader-bjp-scared-after-seeing-defeat-now-ed-cbi-will-also-come/">सपानेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे