कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान: गूंजेगा जातिगत जनगणना व आरक्षण का मुद्दा

Ranchi: कांग्रेस पार्टी ने अपने `संविधान बचाओ` अभियान के तहत जातिगत जनगणना और आरक्षण की मांग को जोरदार ढंग से उठाने का फैसला किया है. पार्टी ने मांग की है कि संविधान के अनुच्छेद 15(5) को तत्काल लागू किया जाए, ताकि दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सके. वहीं प्रदेश कांग्रेस संविधान बचाओ रैली के तहत अपनी ताकत भी दिखाएगी. यह रैली 6 मई को रांची के पुराना विधानसभा मैदान में होगी. इसे भी पढ़ें -वक्फ">https://lagatar.in/hearing-on-waqf-act-postponed-new-bench-of-sc-will-hear-the-case-on-may-15/">वक्फ

एक्ट पर सुनवाई टली, 15 मई को SC की नयी बेंच इस मामले को सुनेगी
रैली में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता
6 मई को होने वाली रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा राज्यभर के कई नेता और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल होंगे.
भाजपा की बहुजन विरोधी सोच को उजागर करने का प्रयास
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की बहुजन विरोधी सोच को उजागर करने का प्रयास करने का फैसला किया है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है और सामाजिक न्याय को दबाने का प्रयास कर रही है.
नियंत्रण कक्ष और पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला
कांग्रेस पार्टी ने प्रत्येक राज्य में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और जिला स्तर पर समर्पित पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. ये पर्यवेक्षक गतिविधियों की निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे.
चौपालों और मीडिया अभियान का आयोजन
कांग्रेस पार्टी ने चौपालों और मीडिया अभियान का आयोजन करने का फैसला किया है. इन आयोजनों में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, वकील, दुकानदार, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य और बहुजन समुदायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का निर्देश
कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. पार्टी का उद्देश्य जातिगत जनगणना की मांग, राहुल गांधी की भूमिका और सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को प्रमुखता से उठाना है.
जुटेंगे 50 हजार से अधिक लोग
कांग्रेस ने दावा किया है कि पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित रैली में 50 हजार से अधिक लोग जुटेंगे. यह रैली ऐतिहासिक होगी. रैली के माध्यम से पार्टी अपने संदेश को जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी और संविधान की रक्षा के लिए लोगों को एकजुट करने का प्रयास करेगी. इसे भी पढ़ें -झामुमो">https://lagatar.in/jmms-new-central-executive-committee-formed-hemant-becomes-patron/">झामुमो

की नई केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन, हेमंत बने संरक्षक