रांची, जमशेदपुर और सरायकेला जेल में होगा निर्माण और मरम्मत कार्य, खर्च होंगे 2.82 करोड़

Ranchi: रांची, जमशेदपुर और सरायकेला जेल में 2.82 करोड़ की लागत से निर्माण और मरम्मत का कार्य होगा. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राशि आवंटित कर दी है. गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि आवंटित राशि के निकासी और खर्च करने के संबंधित पदाधिकारी जेल अधीक्षक होंगे. जेल अधीक्षक, जिला कोषागार से राशि की निकासी कर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के खाते में ट्रांसफर कराएंगे और विभाग को रिपोर्ट करेंगे.

जानें किस जेल में कितने रुपये की राशि से होगा निर्माण और मरम्मत का कार्य

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार रांची: 1.36 करोड़ केंद्रीय कारा घाघीडीह:72.38 लाख. मंडल कारा सरायकेला: 74.24 लाख कुल: 2.82 करोड़. इसे भी पढ़ें-गुजरात">https://lagatar.in/foreign-students-assaulted-in-gujarat-university-minister-of-state-for-home-orders-investigation-into-the-incident/">गुजरात

यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, गृह राज्य मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये
[wpse_comments_template]