एजेंसी से कम वजन के गैस सिलेंडर मिलने से कंज्यूमर परेशान, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad: एक तरफ गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती जा रही है और दूसरी ओर इसका वजन कम होता जा रहा है. ऐसा ही मामला रविवार को झरिया के बस्ताकोला में हुआ. बस्ताकोला के इंडेन के चौधरी गैस एजेंसी से जब कतरास मोड़ निवासी गौतम शाही ने घर में गैस सिलेंडर ली तो उसका वजन कम पाया गया. इसे लेकर हंगामा हो गया.

बताया जाता है कि कंज्यूमर गौतम ने सिलेंडर की वजन किया तो उसमें 1.1 केजी गैस कम था. इसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी एजेंसी के मैनेजर को दी गयी. जानकारी मिलते ही मैनेजर उस जगह पहुंचकर जांच में जुट गए.

देखें वीडियो-     

प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पहले भी की थी शिकायत

इस मामले पर गौतम ने बताया कि वे पिछले तीन महीने से सिलेंडर में कम गैस को लेकर परेशान थे. एक सिलेंडर पहले तीस दिन से अधिक चलता था. लेकिन कुछ महीने से एक सिलेंडर 25 दिन ही चल रहा है. इसकी शिकायत पहले भी एजेंसी में की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वजन करने पर खुलासा हुआ

बताया जाता है कि जब इसकी जानकारी झरिया थाना को दी गयी तो पुलिस वहां पहुंचकर सिलेंडर को जब्त कर लिया. इस मामले में चौधरी गैस एजेंसी के मैनेजर ने कहा कि शिकायत मिलते ही 20 मिनट के अंदर पहुंचकर सिलेंडर का वजन किया. इसमें 1 किलो 200 ग्राम गैस कम था.

कहा कि सभी सिलेंडर प्लांट से सील होकर आता है. कंज्यूमर के सामने ही सील खोला जाता है. इसलिये ऐसा हो सकता है कि प्लांट से ही गैस कम आया हो. कहा कि किसी किसी सिलेंडर में ज्यादा गैस भी आ जाता है. ये कोई बड़ी बात नही है. फिलहाल झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.