झारखंड के संविदा कर्मियों ने खोला मोर्चा, 12 सूत्री मांग पूरी करने की अपील

Ranchi: अपनी मांगों को लेकर राज्य के संविदा कर्मियों ने मोरचा खोल दिया है. झारखंड राज्य दैनिक एवं संविदा वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से संविदा, अनुबंध और एकमुश्त मासिक पारिश्रमिक पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 12 सूत्री मांग-पत्र जारी किया है. साथ ही महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे की राह पर जाएंगे. इसे भी पढ़ें -नॉनवेज">https://lagatar.in/jharkhands-villagers-are-ahead-in-eating-non-veg/">नॉनवेज

खाने में आगे हैं झारखंड के ग्रामीण
क्या है मांगें
- संविदा एवं अनुबंध कर्मियों को वार्षिक अवकाश की सुविधा देना. - लंबे समय से कार्यरत कर्मियों को स्थायी सेवा में समायोजित करना. - नियमित सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की तर्ज पर संविदा कर्मियों को समान वेतन व सेवा शर्तें देना. - चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और सेवा नियमितीकरण की स्पष्ट नीति बनाना. - कर्मियों को ईपीएफ की सुविधा देना. - स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी संविदा व अनुबंध कर्मचारियों को शामिल करना. - कार्यकाल के आधार पर 5 और 10 वर्ष पूर्ण करने पर नियमितीकरण का लाभ देना. - सेवा अवधि बढ़ाकर 2025 तक करना. - राज्य सरकार द्वारा गठित झारखंड राजभाषा आयोग की अनुशंसा अनुसार वेतन पुनरीक्षण करना. - स्वास्थ्य कर्मियों को जोखिम भत्ता देना. - महंगाई भत्ते की दरें नियमित कर्मियों की तरह तय करना. इसे भी पढ़ें - डोनाल्ड">https://lagatar.in/donald-trump-arrives-in-saudi-arabia-welcomed-by-crown-prince-mbs/">डोनाल्ड

ट्रंप सऊदी अरब पहुंचे, क्राउन प्रिंस एमबीएस ने स्वागत किया