बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले और बाजार से गायब हुए पल्स ऑक्सीमीटर

Ranchi : कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राजधानी रांची के कई मेडिकल स्टोर से पल्स ऑक्सीमीटर गायब हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रांची के बरियातू रोड स्थित कई मेडिकल शॉप में जब लगातार.इन के संवाददाता ने पल्स ऑक्सीमीटर की मांग की तो वहां बताया गया है कि फिलहाल बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं है.

पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में जानें

यह करीब 2 इंच का एक छोटा-सा डिवाइस होता है. यह कपड़े सुखाते समय उस पर लगने वाली क्लिप जैसा दिखता है. इसकी मदद से पता लगाया जाता है कि शरीर के खून में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल कितना है और दिल एक मिनट में कितनी बार धड़क रहा है यानी पल्स रेट कितना है.

विभिन्न कंपनियों के पल्स ऑक्सीमीटर की कीमत जो बाजार से हुआ खत्म

  • फिट गो- 999/=
  • Ispares डिजिटल- 499/=
  • Dr Morepan- 1228/=
  • संसूई डिजिटल- 949/=
  • Dr Trust- 999/=
  • Dr Care Plus Oximeter-899/=
  • चॉइस मेड- 2370/=
  • माइक्रोटेक्स- 1599/=

मास्‍क की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

इस्तेमाल करो और फेंको (यूज एंड थ्रो) मास्क की बिक्री में बाजार में करीब सौ गुना तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सैनिटाइजर की डिमांड भी कई गुना ज्यादा हो गई है. इनकी मांग इतनी अधिक बढ़ जाने के कारण दुकानदारों ने रेट भी बढ़ा दिए हैं. 10 रुपये का मास्क 20 रुपये में बिकने लगा है.