कोरोना के कारण सड़कों पर भीड़ घटी, अस्पतालों में बढ़ी

Deoghar: हर दिन कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी लोगों में उतनी सतर्कता नहीं देखी जा रही है, जितनी होनी चाहिए. एक तरफ प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रही है तो दूसरी ओर चौराहों पर जांच भी कर रही है. हालात की गंभीरता को देखते हुए देवघर उपायुक्त अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रयासरत है.

जांच के लिए पहुंच रहे लोग

वैसे बाजारों में भीड़ कम देखी जा रही है. पहले के मुकाबले सड़कों पर कम वाहन चल रहे हैं. पुराने सदर अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए लंबी कतारें भी देखी जा रही हैं. यह लाइन लोगों में खौफ को बताने के लिए काफी है. कोरोना संक्रमण को लेकर भारी तादाद में जांच के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

देखें वीडियो-     

बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

वकील अपने काम में व्यस्त

दूसरी तरफ सरकार के आदेश के बाद भी कुछ लोग पहले की तरह ही काम करने में लगे हैं. देवघर कोर्ट में कुछ वकीलों को काम करते देखा जा रहा है. कोर्ट का दरवाजा बंद है, लेकिन बाहर टेबल और कुर्सी लगाकर कुछ वकील अपने क्लाइंट के साथ काम में व्यस्त हैं. काम तो अपनी जगह सही है, लेकिन जो हालात हैं उसमें संभलने और सतर्क रहने की काफी जरूरत है.