बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेज, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 हुई मरीजों की संख्या

Patna  :  बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. वहां 13 दिन में मरीजों की संख्या 55 से बढ़कर 2283 हो गयी है. आलम यह है कि रोज मिलने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले दिन से ज्‍यादा हो रही है.पटना में 13 दिन पहले जहां 7 मरीज मिले थे. वहीं पांच जनवरी को 1015 मरीज मिले. हर दिन के आंकड़े तीसरी लहर की तस्‍दीक कर रहे हैं और सूबे के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-weddings-business-of-more-than-250-crores-will-be-affected-in-kolhan-due-to-new-restrictions/">कोरोना

का असर: नये प्रतिबंधोंं से कोल्‍हान में शादियों से जुड़ा 250 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित

जाने कैसे बढ़ रहा संक्रमण

इन आंकड़ों के मुताबिक 24 दिसम्‍बर को बिहार में 7 मरीज मिले थे. 25 दिसम्‍बर को भी मरीजों की संख्‍या 4 रही। 26 दिसम्‍बर को 10, 27 को 11, 28 को 13, 29 को 26, 30 को 57, 31 को 105, 01 जनवरी को 136, 02 जनवरी को 142, तीन  जनवरी को 160, चार जनवरी को 565 और पांच जनवरी को 1015 मरीज मिले हैं. पटना में 13 दिन पहले कुल एक्टिव मरीजों संख्‍या जहां 55 थी वहीं अब यह 2283 हो गयी है. मरीजों की तादाद के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. वहीं, एनएमसीएच में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. नए साल में यह पटना में पहली मौत है. 65 वर्षीय मृतक बख्तियारपुर का निवासी था.

डॉक्टरों पर कहर जारी

स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों पर कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को भी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 36 डॉक्टर संक्रमित मिले. एनएमसीएच में 20, पटना एम्स में 11 और पीएमसीएच में 5 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार भी संक्रमित हो गए हैं.कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में पीएमसीएच में दो नए मरीज भर्ती हुए.

[wpse_comments_template]