दुमका में भी बेकाबू होता जा रहा है कोरोना, आज उपराजधानी क्षेत्र से 67 नये मरीज मिले

Dumka: झारखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. उपराजधानी दुमका में कोरोना से आज श्रीरामपाड़ा के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि गुरूवार को दुमका शहर एवं आसपास के क्षेत्र में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दुमका में एक सब्जी व्यवसायी और हंसडीहा में नवोदय विद्यालय के कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. हालांकि दोनों की कोरोना जांच नहीं हुई थी. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग दोनों के परिजनों का सैम्पल कलेक्ट कर कोरोना से मौत की आशंका को दूर करने में जुट गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-diary-7-april-corona-explosion-in-nepal-house-15-officers-got-infected-simultaneously-union-minister-arjun-munda-corona-positive-all-the-wards-filled-with-kovid-patients-in-rims-not-a-sing/46783/">कोरोना

डायरी ।। 7 अप्रैल।। नेपाल हाउस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 15 अफसर मिले संक्रमित।। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव ।। RIMS में कोविड मरीजों से फुल हुए सभी वार्ड, एक भी बेड खाली नहीं ।। कोरोना ने बिगाड़ी रिम्स की सेहत, अगले आदेश तक सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर रोक।। भाजपा ने क्यों कहा हेमंत सरकार ने मरीजों को छोड़ा भगवान भरोसे।। वैक्सीन लेनी हो तो इन बातों का रखें ध्यान ।। कोरोना पर झारखंड और देश की 13 खबरें जरूर पढ़ें. 

दुमका में कोरोना से मौत की सूचना

सिविल सर्जन डॉक्टर अनंत कुमार झा ने बताया कि कोरोना संक्रमित शहर के श्रीराम पाड़ा मोहल्ले के 28 वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत हो गयी है. इस मौत के साथ ही दुमका जिले में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है. अमित कुमार को 3 अप्रैल को बेहतर इलाज के लिए दुमका से रेफर किया गया था. धनबाद में इलाज के क्रम में बुधवार को उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दुमका के सब्जी विक्रेता पिंटु मंडल (40 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सिउड़ी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- केरल">https://english.lagatar.in/kerala-cm-p-vijayan-becomes-kovid-positive-corona-broke-all-records-this-year-in-the-country/47452/">केरल

के CM पी विजयन हुए कोविड पॉजिटिव, देश में कोरोना ने इस साल के तोड़े सारे रिकॉर्ड

कोरोना से मौत पर संशय होगा दूर

सब्जी विक्रेता का कोरोना जांच दुमका में नहीं किया गया था. शव का भी सैम्पल नहीं लिया जा सका है. कोरोना से मौत की आशंका के कारण शुक्रवार को उसके परिजनों और संपर्क में आये लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर जांच करवाया जायेगा. इसी तरह हंसडीहा के नवोदय विद्यालय के कर्मचारी नरेश हरि की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान मौत होने की सूचना मिली है.

इसे भी पढ़ें- PM">https://english.lagatar.in/pm-told-chief-ministers-no-need-for-complete-lockdown-yet-will-beat-coronas-second-wave-with-test-track-and-treat/47487/">PM

ने मुख्यमंत्रियों से कहा- अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं, टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से कोरोना की दूसरी लहर को हराएंगे

जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

बताया गया है कि गुरूवार को 6 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित भी किया गया. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1426 हो गयी है. अबतक जिले में 1794 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. जिनमें से 18 की मौत हो गयी है. जबकि 350 केस अब भी एक्टिव हैं. एक्टिव केसेज में सबसे अधिक 262 केस दुमका शहर व आपास के हैं. उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोरोना जांच के लिए 1129 व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-corona-positive-over-45-years-will-not-get-home-isolation-facility-suitable/47482/">धनबाद:

45 वर्ष से अधिक के कोरोना पॉजिटिव को नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा -उपायुक्त