इन जिलों में हैं इतने सक्रिय मरीज
बोकारो में कोरोना के 21, चतरा में 3, देवघर में 68, धनबाद में 3, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 125, गोड्डा में 19, गुमला में 21, हजारीबाग में 22, जामताड़ा में 1, कोडरमा में 6, लातेहार में 9, रामगढ़ में 9, रांची में 205, सरायकेला में 21 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 सक्रिय मरीज हैं. इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद">https://lagatar.in/jharkhand-ahmedabad-crime-branch-team-leaves-for-mumbai-the-sword-of-arrest-hangs-on-filmmaker-avinash-das-who-was-a-journalist-in-jharkhand/">अहमदाबादक्राइम ब्रांच की टीम मुंबई रवाना, झारखंड में पत्रकार रह चुके फिल्म निर्माता अविनाश दास पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
ये जिले संक्रमण मुक्त
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, साहेबगंज और सिमडेगा में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं. ये 8 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-cancels-twitter-deal-will-pay-a-1-billion-penalty-to-the-company/">एलनमस्क ने ट्विटर डील किया कैंसिल, कंपनी को देंगे 1 बिलियन डॉलर पेनाल्टी [wpse_comments_template]