Corona Update: एक दिन में रिकॉर्ड डेढ़ लाख से ज्यादा मिले मरीज, 24 घंटे में 839 ने तोड़ा दम
Lagatar News
Apr 11, 2021
New Delhi : भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नये मरीज मिले हैं.देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गयी है. जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गयी है. 18 अक्टूबर 2020 के बाद से इस बीमारी से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.
वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गये थे.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, दस अप्रैल तक 25,66,26,850 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 14,12,047 नमूनों की जांच शनिवार को की गयी.
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गये हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आये.
उन्होंने बताया कि संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो गया. जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 6,688 हो गयी है. जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की दर 83.86 प्रतिशत है. वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 57,742 है और अब तक इस बीमारी से 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है.