LagatarDesk : भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,26,098 नये मामले सामने आये हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना से 3890 लोगों की मौत हो गयी. देश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 36,73,802 पहुंच गया है. जबकि देश में अब तक कुल 2,66,207 लोगों ने दम तोड़ा है. अबतक कोरोना से 2,04,32,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इन पांच राज्यों में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक
कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक है. भारत में मिले कुल संक्रमितों का 52.22 फीसदी इन पांच राज्यों से है. केवल कर्नाटक से 12.81 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 41,779 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं शुक्रवार को 373 लोगों अपनी जान गंवायी है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 695 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 39,923 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 5,19,254 हो गया है. वहीं कोरोना से 695 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से अबतक कुल 79,552 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 53,249 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दे दी. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 47,07,980 पहुंच गयी है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 88.68 फीसदी है. जबकि मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है.
अबतक इतने लोगों ने ली वैक्सीन की डोज
देश में अब तक 18,04,57,579 वैक्सीन की डोज लगायी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को 11.03 लाख लोगों ने वैक्सीन ली है. वहीं अबतक 13.93 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल गयी है. वहीं 4,10,81,884 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है.
कोरोना महामारी और वैक्सिनेशन को लेकर आज हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज यानी शनिवार को हाईलेवल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में कोरोना संकट और वैक्सिनेशन पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर चर्चा कर सकते हैं. इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल होंगे. तीन दिन पहले ही 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के हालात पर हाईलेवल मीटिंग की थी. उस मीटिंग में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस से निपटने पर भी चर्चा हुई थी.