alt="" width="1280" height="594" /> रिम्स परिसर में नगर निगम और जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान[/caption] इसे भी पढ़ें- धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-protest-against-the-administration-that-removed-encroachment-the-police-drove-the-villagers/8096/">धनबादः
अतिक्रमण हटाने गये प्रशासन का विरोध, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा
दुकानदार बोले, हमारी रोजी-रोटी पर नगर निगम ने चलाया डंडा
रिम्स परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि जिस तरीके से नगर निगम की यह कार्रवाई हुई है इससे हमारा परिवार उजड़ गया है. नगर निगम ने हमारी रोजी-रोटी पर डंडा चलाया है. दुकान चलाने वाले लोगों ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार के द्वारा फुटपाथ दुकानदार को दिए जाने वाले दस हजार रुपए का लोन लिया था. दुकान हटा दिया गया है, लोन कैसे चुकाएंगे यह समझ नहीं आ रहा है. [caption id="attachment_11877" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="594" /> अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ आक्रोशित हुए स्थानीय दुकानदार[/caption]
रिम्स आने वाले मरीजों को कम कीमत पर मिलता है भोजन
रिम्स आने वाले गरीब मरीजों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध हो जाता था. साथ ही मरीजों की जरूरत को देखते हुए फुटपाथ दुकानदार दूध और गर्म पानी का इंतजाम भी कर देते थे. लेकिन नगर निगम के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगा रहे गरीब लोगों के आशियाने को तोड़ दिया गया है. इसे भी पढ़ें- हडप">https://lagatar.in/hadap-lee-hatia-gonda-and-rukka-dam-land-catchment-area-reduced-know-the-whole-matter/11298/">हडपली हटिया, गोंदा व रूक्का डैम की जमीन, कैचमेंट एरिया हुआ कम, जानें पूरा मामला