लाउंड्रिंग केस : निलंबित IAS पूजा और CA की कस्टडी बढ़ी, CA ने जब्त गाड़ियों को रिलीज करने की लगायी गुहार इसे भी पढ़ें - अफगानिस्तान">https://lagatar.in/heavy-devastation-due-to-earthquake-in-afghanistan-news-of-the-death-of-255-people-the-earth-shook-in-many-areas-of-pakistan/">अफगानिस्तान
में भूकंप से भारी तबाही, 255 लोगों की मौत की खबर, पाकिस्तान के कई इलाकों में भी धरती कांपी
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 10 जून को जुमे के नमाज के बाद पैगंबर विवाद में झारखंड के रांची में जमकर बवाल हुआ था. हंगामा तोडफोड़ और आगजनी के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ गयी थी. रांची में जुमे की नमाज के बाद हिंसा की घटना हुई थी. सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए थे. रांची में मेन रोड में सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक धारा 144 लागू कर दिया गया था. हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना में पुलिस के कई पदाधिकारी और जवान भी घायल हुए थे. इसे भी पढ़ें - अफगानिस्तान">https://lagatar.in/heavy-devastation-due-to-earthquake-in-afghanistan-news-of-the-death-of-255-people-the-earth-shook-in-many-areas-of-pakistan/">अफगानिस्तानमें भूकंप से भारी तबाही, 255 लोगों की मौत की खबर, पाकिस्तान के कई इलाकों में भी धरती कांपी [wpse_comments_template]