नीतीश ने नवादा में 211 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
लोगों ने साजिश का आरोप लगाया
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना महज दुर्घटना नहीं है, बल्कि शरारती तत्वों की साजिश है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद के कारण कुछ शरारती तत्वों ने इलाके में बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश की होगी.पुलिस ने की जांच, मिले 2 और बम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी शुरू कर दी. तलाश के क्रम में पुलिस को कचरे में रखे 2 और बम मिले. इसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई. इसे भी पढ़ें -चिया">https://lagatar.in/chia-seeds-provide-amazing-benefits-from-weight-loss-to-many-serious-problems/">चियासीड्स वेट लॉस से लेकर कई गंभीर समस्याओं में देता है गजब के फायदे