पलामू सीट से सीपीआई प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस

Medininagar:  केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अभय कुमार भुइया ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह, कृष्ण मुरारी दुबे, जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, लोकसभा उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया, किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, नसीम राइन ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि पार्टी के महासचिव के हस्ताक्षर से पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अभय को उम्मीदवार बनाया गया था और नामांकन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भालचंद्र कांगो एवं राज्य सचिव महेंद्र पाठक भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-leader-distributed-towels-and-water-among-handcart-and-rickshaw-pullers-in-maithon/">धनबाद

: मैथन में भाजपा नेता ने ठेला-रिक्शा वालों के बीच गमछा व पानी का किया वितरण

डी राजा के निर्देश पर नामांकन लिया वापस

बाद में बिहार पार्टी एवं केन्द्र के पदाधिकारियों की बैठक में पलामू संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार वापस लेने का फैसला लेकर पलामू को सूचित किया और महासचिव डी राजा द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार अभय को नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया गया. सीपीआई नेताओं ने कहा कि निर्देश के आधार पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अभय ने नामांकन वापस ले लिया है. पलामू जिला के पदाधिकारी चतरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार अर्जुन कुमार को पूरी ताकत से जिताने में लगेंगे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/neet-exam-will-be-held-on-may-5-at-five-centers-in-bokaro-2884-candidates-will-appear/">बोकारो

के पांच केंद्रों पर 5 मई को होगी नीट परीक्षा, 2884 अभ्यर्थी होंगे शामिल
[wpse_comments_template]