अपराधी अमन साहू को ढाई साल में आठ जेलों में किया गया शिफ्ट, फिर भी अपराध पर लगाम नहीं

Saurav Singh Ranchi :  जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पिछले ढाई साल में आठ बार एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया. इसके बाद भी उसका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अमन साहू जेल से ही अलग-अलग जिलों के कारोबारियों को लगातार धमकी देने और रंगदारी वसूलने का काम करता रहा है. दो महीने पहले अमन साहू ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बंदी पत्र लिखकर दावा किया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उसने आरोप लगाया कि साजिश में पुलिस अफसर, कोयला माफिया व राजनेता शामिल हैं. साजिश के तहत उसे एक से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

ढाई साल में इन आठ जेलों में किया गया शिफ्ट :

  • –  29 अक्टूबर 2021 को रांची से पाकुड़ जेल
  • – 13 अप्रैल 2022 को गिरिडीह जेल
  • – 23 जुलाई 2022 को मंडल कारा सिमडेगा
  • – 17 सितंबर 2022 को पलामू जेल
  • – 24 नवंबर 2022 को दुमका जेल
  • – 19 अगस्त 2023 को चाईबासा जेल
  • – 11 अक्टूबर 2023 को पुनः पलामू जेल
  • – 20 जून 2024 को फिर से गिरिडीह जेल

अमन साहू गैंग का सुनील मीणा झारखंड पुलिस के लिए चुनौती

अमन साहू गैंग का सुनील मीणा, जिसको गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है. सुनील लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है. वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिए लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा. वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा है. [wpse_comments_template]