बॉन्ड योजना : सुप्रीम कोर्ट से गुहार, एसआईटी जांच की याचिकाएं जल्द सूचीबद्ध की जाये…
जेल से निकलने के बाद फिर से सक्रिय हुआ था
कुख्यात अपराधी लालू साव जेल से निकलने के बाद फिर सक्रिय हो गया था. लालू साव गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दे रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले ही लालू साव गिरोह के अपराधियों ने जिला के सदर थाना क्षेत्र की बरैनी पंचायत के सिरम गांव में अशोक यादव के घर धावा बोला था. अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और शादी के लिए रखे जेवर व कैश लूट लिये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने लाठी, डंडे व तलवार से मारकर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था.तत्कालीन एसपी ने लगाया था सीसीए
alt="" width="600" height="400" /> लालू साव गिरोह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है. उसने लगातार लूटपाट, चोरी, रंगदारी व मारपीट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया. तीन वर्ष पूर्व लालू साव ने नावाडीह के जेसीबी मालिक बालेश्वर साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्ष 2021 में पुलिस ने लालू साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिले के तत्कालीन एसपी राकेश रंजन ने लालू साव समेत चार अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए लगाया था. इसे भी पढ़ें -दशाश्वमेध">https://lagatar.in/pm-modi-filed-nomination-after-worshiping-dashashwamedh-ghat-and-kaal-bhairav/">दशाश्वमेध
घाट और काल भैरव की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन [wpse_comments_template]