अपराधी राहुल दुबे ने कोयला कारोबारियों को दी धमकी, कहा मैनेज कर करो काम

Latehar  : अपराधी राहुल दुबे ने कोयला कारोबारियों को धमकी देते हुए कहा हैं कि मैनेज कर काम करो. सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल दुबे ने कहा कि चंदवा रेलवे साइडिंग मे बीती रात लगभग 11:30 बजे जो आगजनी की घटना घटी है, वह मेरे (राहुल दुबे) गिरोह द्वारा कराया गया है.

 

उसने कहा कि चंदवा, बालूमाथ, चतरा, लातेहार के सभी कोयला कारोबारी और रंजीत गुप्ता को आखिरी चेतावनी देता हूं कि बिना प्रदीप गंझू और राहुल दुबे को मैनेज किये अपना सारा काम बंद कर दें, वरना आगे अपलोगोx की खोपड़ी खोल दी जाएगी. तुमलोग चाहे कहीं भी रहो,  बिना मुझे मैनेज किय काम करोगे तो आगे गोली तुम्हारे घर परिवार पर भी चलेगी.