शराबबंदी नीतीश कुमार की सरकार का ऐतिहासिक फैसला है
सम्राट चौधरी ने कहा कि हम जमीन सर्वे पूरी करेंगे. इसलिए छह महीने समय दिया है. मेरे गांव में अस्सी फीसदी लोगों के पास कागज नहीं है. सरकार निराकरण करेगी, विवाद खत्म करेगी. वहीं शराबबंदी पर कहा कि शराबबंदी सेंटीमेंट्स का मामला है. पैसे की बात नहीं है. शराबबंदी सीएम नीतीश कुमार की सरकार का सबसे ऐतिहासिक फैसला है. नीतीश कुमार ने जनता की बात को मानते हुए शराबबंदी लागू किया है. वहीं प्रशांत किशोर को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि गांधी जी के नाम पर पार्टी की शुरुआत और राजनीति की बात करने की बात करने वाले प्रशांत किशोर शराबबंदी खत्म करने की बात कह रहे हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस इंसान ने बिहार की छवि बदलने का काम किया है जनता उसके साथ है. सम्राट चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में श्री बाबू (श्री कृष्ण सिंह) और कर्पूरी ठाकुर के बाद सोशल इंजीनियरिंग वाले कोई नेता हैं तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं.बिहार में बाढ़ नेपाल की बारिश की वजह से हुई है
बिहार में बाढ़ को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बाढ़ नेपाल की बारिश की वजह से हुई है. लेकिन, नेपाल के इतना पानी छोड़ने के बाद भी बिहार संभल सका है तो यह बेहतर तैयारी का परिणाम है. वहीं स्मार्ट चौधरी ने कहा कि जल्द ही हमलोग और हाईडैम बनाने जा रहे हैं. ताकि बाढ़ से थोड़ी राहत मिल सके. वहीं आरक्षण को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनको जानकारी नहीं है न वह क्या बोलेंगे इस मामले पर. सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हमलोग कांग्रेस का पाप ढो रहे हैं. वहीं चिराग पासवान को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी पार्टी है, सबका अपना विचार है. हमलोगों सभी का स्वागत करते हैं. सभी मिलकर काम करते हैं. इसे भी पढ़ें - ड्रग्स">https://lagatar.in/congress-wants-to-take-the-youth-into-the-dark-world-of-drugs-amit-shah/">ड्रग्सतस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती [wpse_comments_template]