में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला से 2 लाख लूटे
पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार केंदुआडीह की घटना को हुए कुछ घंटे बीते भी नहीं कि सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने इस बार हीरापुर स्थित माधव अपार्टमेंट के सामने से एक ठेकेदार को निशाना बनाया. उससे 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. पीड़ित का नाम तालेश्वर महतो बताया जाता है. भुक्तभोगी ठेकेदार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्योओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में [wpse_comments_template]