रांची में अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मारी गोली, रुपये भरा बैग लेकर फरार
Ranchi : अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मार दी और फिर रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गये. यह घटना राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित कमड़े में हुई है, जहां मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने कमड़े स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में लूट के दौरान एक कर्मचारी कृष्णा पंडित को गोली मार दी. कर्मचारी के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.